google-site-verification: googleed0fe58294a95817.html

Sunday, 28 January 2018

Sarkari Naukri Material.blogspot.com

यूपीएससी ने 28 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

यूपीएससी ने 28 पदों के लिए आवेदन मंगवाए

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न श्रेणी में 28 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन करना है और इसके लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी  है। आवेदन के साथ संबंधित दस्तावेज की कॉपी भी अपलोड करनी है।
अप्लाई लिंक :- www.upsc.gov.in
एयरोनॉटिकल ऑफिसर, पद: 12
योग्यता:एयरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल/ मेटालॉर्जिकल  इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
अनुभवः एयरक्रॉफ्ट डिजाइन एवं डेवलपमेंट जिसमें एयरोनॉटिकल/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ मैकेनिकल सिस्टम भी शामिल है में दो साल का अनुभव होना चाहिए। 
वेतनमानः लेवल 10 के स्तर पर सातवें वेतन आयोग के अनुसार।
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।
असिस्टेंट केमिस्ट, पदः 11
योग्यताः केमेस्ट्री की किसी भी शाखा में एमएससी या केमिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक अथवा एसोसिएट इंस्टीट्यूट ऑफ केमिस्ट इंडिया से मान्यता प्राप्त डिग्री या डिप्लोमा केमेस्ट्री में होना चाहिए।
वेतनमानः 47,600-1,51,100 रुपये।
उम्र सीमाः अधिकतम 30 साल।
साइंटिस्ट, बी (मैकेनिकल), पदः 02
योग्यताः मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से फिजिक्स में मास्टर डिग्री। अथवा मैकेनिकल इंजीनियरिंग या मेटालॉर्जिकल  इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
अनुभवः फिजिक्स में मास्टर डिग्री वालों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/लेबोरेटरी में टेस्टिंग/कैलेबरेटिंग मैटेरियल/मेटरोलॉजी में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
बीई/बीटेक डिग्री वालों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/लेबोरेटरी में टेस्टिंग/कैलेबरेटिंग मैटेरियल/मेटरोलॉजी में दो साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 56,100-1,77500 रुपये।
उम्र सीमाः अधिकतम 35 साल।
जूनियर साइंस्टिफिक ऑफिसर, पदः 02
योग्यताः केमेस्ट्री/फारेंसिक साइंस में मास्ट डिग्री होना चाहिए और ग्रेजुएशन के स्तर पर एक विषय के रूप में केमेस्ट्री होना चाहिए।
अनुभवः दो साल का अनुभव एक्सप्लोसिव में एनालिटिकल मेथड एवं रिसर्च क्षेत्र में होना चाहिए।
वेतनमानः 44,900-1,42,400 रुपये।
उम्र सीमाः 30 साल।
असिस्टेंट कमिश्नर, पदः 01
योग्यताः एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स/एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन/एग्रोनॉमी/इंटोमोलॉजी/नेमाटोलॉजी/जनेटिक्स/प्लांट ब्रिडिंग/एग्रीकल्चर बॉटनी/ प्लांट बायोटेक्नोलॉजी/ प्लांट पैथोलॉजी/ सिड साइंस/ स्वॉयल साइंस/ एग्रीकल्चर केमेस्ट्री में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
तीन साल का अनुभव फूड या कैश क्रॉप्स के प्रोडक्शन/प्रोडक्टिविटी से जुड़े क्षेत्र जैसे कि चीनी,तेलहन,जूट आदि निर्माण से जुड़ी सरकारी/सूचीबद्ध कंपनियों में होना चाहिए।
अथवा एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ चार साल का अनुभव फूड या कैश क्रॉप्स के प्रोडक्शन/प्रोडक्टिविटी से जुड़े क्षेत्र जैसे कि चीनी,तेलहन,जूट आदि निर्माण से जुड़ी सरकारी/सूचीबद्ध कंपनियों में होना चाहिए।
वेतनमानः सातवें वेतनमान के आधार पर 11वें लेवल की वेतन श्रेणी के अनुसार।
उम्र सीमाः 40 साल।

No comments:

Post a Comment